फूलबाड़ी,21 नवंबर (नि.सं.)। सर्दी की शुरुआत होते ही फूलबाड़ी महानंदा बैराज पर प्रवासी पक्षियों का आवागमन शुरू हो गया। उत्तर बंगाल के अन्य जलाशयों की तरह सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी बैराज में भी पक्षियों की कई प्रजातियां पहले ही आ चुकी हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल सर्दी के दौरान फूलबाड़ी महानंदा बैराज इलाके में विभिन्न प्रजातियां के विदेशी पक्षी देखे जाते हैं इस बार सर्दियों की शुरुआत में ही पक्षियों का आना शुरू हो गया है। ये प्रवासी पक्षी मंगोलिया, तिब्बत, दक्षिण अफ्रीका, साइबेरिया और अन्य देशों से आते है।
विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देख कर अच्छा लगता है। हम इस बात का भी ख्याल रखते हैं कि कोई पक्षियों को नुकसान न पहुंचा सके। इन पक्षियों को देखने के लिए हर दिन कई लोग विभिन्न जगहों से आते हैं।