अलीपुरद्वार,10 फरवरी(नि.सं.)। अलीपुरद्वार के मजिदखाना हाई स्कूल में परीक्षा का प्रश्नपत्र मिलने के बाद एक माध्यमिक परीक्षार्थी बीमार पड़ गई। परीक्षार्थी को जशोडांगा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में परीक्षार्थी ने अस्पताल में बैठकर सुचारु रूप से परीक्षा दी।
बताया गया है कि सलसलाबाड़ी हाई स्कूल की छात्रा गुलशान बानु मजीदखाना हाई स्कूल के परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंची थी। लेकिन परीक्षा प्रश्नपत्र मिलने के बाद वह बीमार पड़ गयी। इसके बाद उसे जशोडांगा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया।
बाद में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षार्थी ने कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में बैठकर परीक्षा दी। गुलशान बानु ने ने कहा कि परीक्षा अच्छी हुई है। सांस लेने में दिक्कत के कारण डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में ही इलाज कराने की सलाह दी।