रक्षा बंधन के मौके पर पुलिस ने लोगों को बांधी राखी

सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। रक्षा बंधन का त्यौहार एक ऐसा धागा होता है, जो एक भाई और उसकी बहन को आपस में बांध कर रखता है। लेकिन राखी बंधन के मौके पर सिलीगुड़ी से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है। जो लोगों के दिलों में पुलिस के प्रति अलग छाप छोड़ रही है। दरअसल, पुलिस और आम जनता के बीच रिश्ते को मजबूत करने के उद्देश्य से आज सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्रनरेट की तरफ से पूरे शहर में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है।


शहर के विभिन्न ट्रैफिक गार्ड के साथ ही सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की तरफ से आज राखी का त्यौहार पालित किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मीयों ने आम लोगों के हाथों में राखी बंधी। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर के साथ ही डीसीपी ट्रैफिक बिस्वा चंद्रा ठाकुर मौजूद थे। इस विषय में कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि पुलिस समाज के साथ है और हम सब मिलकर चलेंगे। इस संदेश के साथ यह त्यौहार मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम शहर के समस्त ट्रैफिक गार्ड में किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasicasibomcasibom 726casibomOnwincasibom girişcasibombaywingrandpashabet girişholiganbetjojobet girişbets10onwin girişcasibom