सिलीगुड़ी, 22 नवंबर (नि.सं.)।दादागिरी टैक्स के लिए राजाहोली में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में मृतक के परिवार वाले और स्थानीय निवासियों ने एनजेपी थाने में विरोध प्रदर्शन किया है।
गौरतलब है कि 1 नवंबर को दादागिरी टैक्स नहीं मिलने पर मोहम्मद जुहुरी नामक एक व्यक्ति को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप कुछ लोगों के खिलाफ उठे थे। इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव देखा गया था। इस घटना में मोहम्मद जुहुरी के परिवार ने एनजेपी थाने में दस लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी थाने की पुलिस ने पहले एक और फिर दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
आरोप है कि इस घटना में और भी कई लोग शामिल हैं। पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इसी वजह से आज मृतक के परिजन और स्थानीय निवासी एनजेपी थाने के सामने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। बाद में उन्होंने थाने के अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।