राजगंज,6 दिसंबर (नि.सं.)। राजगंज ग्रामीण अस्पताल में टीबी रोगियों को लेकर एक चर्चा सभा का आयोजन किया गया। टीबी रोग मुक्त बंगाल के निर्माण के उद्देश्य से राजगंज थाना पुलिस के तत्वावधान में और राजगंज ग्रामीण अस्पताल के सहयोग से आज ग्रामीण अस्पताल में इस सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षय टीबी से पीड़ित मरीजों के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक अरिंदम पाल चक्रवर्ती ने कहा कि राजगंज ब्लॉक में टीबी या यक्ष्मा से प्रभावित सभी लोगों लेकर चर्चा की गयी। इस बीमारी से पीड़ित लोगों को ठीक होने में कैसे मदद की जाए इस पर पहल की गई।
इस कार्यक्रम में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, जलपाईगुड़ी डीटीओ शुबोदीप सरकार, राजगंज के बीएमओएच राहुल राय, राजगंज थाने के आईसी अनुपम मजूमदार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।