राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए राशन डीलर को पीटने का आरोप, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सिलीगुड़ी,12 अगस्त (नि.सं.)। राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ आवाज उठाई है। इस घटना को लेकर बुधवार रात को भालोबासा मोड़ संलग्न पाचकोलगुड़ी इलाके में तनाव का माहौल देखा गया।


राशन डीलर को मारने-पिटने का आरोप स्थानीय लोगों के खिलाफ उठे है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए राशन डीलर पंकज दास सरकारी  नियमों की अवहेलना कर आम लोगों को परिमाण के अनुसार राशन सामग्री नहीं दे रहे है और उन सामग्रियों की कालाबाजारी कर रहे हैं।

हालांकि, पंकज दास ने सभी आरोपों से इनकार किया है। इस बीच घटना को लेकर के इलाके में तनाव फैल गया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया।


वहीं, वेस्ट बंगाल एमआर राशन डीलर एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन किया गया। बैठक के दौरान जलपाईगुड़ी जिला सचिव नीलमनी लाहिड़ी ने कहा कि सर्वर की समस्या के कारण राशन वितरण में सामयिक समस्या हो रही है।

इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। लेकिन बुधवार को पाचकोलगुड़ी में राशन डीलर पर हमला बेहद निंदनीय है। फिलहाल तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है। मैं जल्द से जल्द दोषियों को सजा देने की मांग करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *