सिलीगुड़ी,03 मार्च (नि.सं.)। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट – 3240 जोन – 5 में महिला संगठन रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण बिलिवर्स ने 30 महिला सदस्य को लेकर इस नये कमेटी का गठन किया है।
जिसकी अध्यक्षा किरण कायस और सचिव सुनीता पसारी को बनाया गया है। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुभाष चटर्जी ने रोटरी क्लब के नियमानुसार शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान आज के इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर संदीप घोषाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुभाष चटर्जी, एडवाइजरी कमेटी के सदस्य गोपाल कायस उपस्थित थे।