अलीपुरद्वार,26 नवंबर (नि.सं.)। श्राद्धकर्म से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक और व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना सोमवार की रात कुमारग्राम ब्लॉक के राधानगर संलग्न इलाके में घटी है।
बताया गया है कि डंपर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम तपन दास है।घटना के तुरंत बाद इलाके में काफी तनाव का माहौल देखा गया। स्थिति को संभालने के लिए बारोबीशा चौकी की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे।शव कल रात शव को बरामद किया गया। आज शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।