सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)।सामसिया हाई मदरसा स्कूल में एक सरकारी कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 150 यौनकर्मियों का वोटर कार्ड में नामांकन किया गया।बताया गया है कि यौनकर्मी कई सालों से वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश कर रह थे,लेकिन वे विभिन्न कारणों से वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज नहीं करा पा रहे थे। इस बार सरकारी पहल पर यौनकर्मियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी डिविजनल कमिश्नर अनुप कुमार अग्रवाल, एसडीओ समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में जलपाईगुड़ी डिविजनल कमिश्नर अनुप कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल किया जाता है। न सिर्फ यौनकर्मियों बल्कि थर्ड जेंडर और बेघर लोगों का भी विशेष कैंप लगाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा रहा है।
वहीं,यौनकर्मियों ने कहा कि उन्होंने कई सालों से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश करने के बाद भी उनका नाम दर्ज नहीं हुई। वे इस बात से बेहद खुश हैं कि इस बार उनका नाम रजिस्टर्ड हुआ है। मतदाता सूची में नामांकन के लिए विभिन्न प्रमाणपत्रों की आवश्यकता होती है जो अब तक उनके पास नहीं थे। इस कारण लंबे समय तक वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करा सके। हालांकि वे सरकार की इस पहल से खुश हैं।