सरकारी स्कूल की बदली सूरत, ट्रेन मेें बैठ विद्यार्थी करेंगे पढ़ाई

सिलीगुड़ी, 14 अक्टूबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के एक स्कूल को देखकर आप चौंक जाएंगे कि यह स्कूल है या रेलवे स्टेशन। इस स्कूल को एक विशिष्ट पहचान देने के लिए इसे हल्दीबाड़ी न्यू जलपाईगुड़ी लोकल ट्रेन के रूप में विकसित किया गया है।


स्कूल अगर दिखने में आकर्षक हो तो बच्चे का पढ़ने के प्रति लगाव बढ़ जाता है। इसमें भी अगर स्कूल ट्रेन जैसी दिखे तो यह और भी रोचक हो जाता है। बाल्मीकि विद्यापीठ प्राथमिक विद्यालय को शिक्षकों ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। उन्होंने स्कूल का माहौल खुशनुमा बनाने और बच्चों को कुछ रोमांच का अनुभव करवाने के लिए स्कूल का लुक ही हल्दीबाड़ी न्यू जलपाईगुड़ी लोकल ट्रेन जैसा कर दिया है।

स्कूल को ट्रेन के डिब्बे, डबल डेकर ट्रेन, बुकिंग खिड़कियां और रेल इंजन के रूप में कमरों को कलर किया गया और इसे ट्रेन का रूप दिया गया।स्कूल देखकर यही लगता है कि यह ट्रेन यहां कैसे खड़ी है।किसी सरकारी स्कूल के बारे में ऐसी कल्पना करना भी मुश्किल है।इस स्कल को देख कर आप को नहीं लगेगा की आप किसी सरकारी स्कूल में आए हैं।अक्सर विभिन्न सरकारी प्राथमिक स्कूलों को जर्जर हालत में देखा जाता है।


इस स्थिति में शहर के एक प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं को ट्रेन जैसा लुक देकर स्कूल केे शिक्षक -शिक्षिकाएं को सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा मिल रहे है। इतना ही नहीं पूरी स्कूल की दीवार को एक पाठ्यपुस्तक की तरह सजाया गया है। इन दीवारों पर पूरे साल के नाम, महीने, मौसम का नाम लिखा हुआ है।

स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि स्कूल अगर दिखने में आकर्षक हो तो बच्चे का पढ़ने के प्रति लगाव बढ़ जाता है।इस लिये यह पहल की गयी। वहीं, स्कूल के शिक्षकोें द्वारा स्कूल का माहौल खुशनुमा बनाने के इस पहल को अभिभावकों ने काफी प्रशंसा की है।

अब छात्रों के स्कूल आने का इंतजार है। सभी को उम्मीद है कि विद्यार्थी स्कूल का लुक ट्रेन जैसा देख कर काफी खुश होगे। साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ने के प्रति लगाव और ज्यादा बढ़ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *