नक्सलबाड़ी,14अगस्त (नि.सं.)। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के अवसर पर नक्सलबाड़ी वी केयर फाउंडेशन और बाबूपाड़ा स्पॉटिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
आज उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सहयोग इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के सचिव मोहम्मद जाकिर ने कहा कि यह रक्तदान शिविर आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किया गया है। सोमवार को ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।