सिलीगुड़ी,18 जुलाई (नि.सं.)। शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के 3 नंबर बोरो कमिटी ने एक विशेष पहल की है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड के प्रीतिलता वेलफेयर भवन में व्यवसायी समिति, सामाजिक संगठन, मंदिर कमिटी एवं भवन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गयी। यह बैठक मुख्य रूप से प्लास्टिक और थर्मोकोल उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
इस दौरान नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, स्थानीय पार्षद लक्ष्मी पाल, बोरो चेयरमैन मिल्ली शील सिन्हा, सिलीगुड़ी बृहत्तर खुदरा व्यवसायी समिति के सचिव बिप्लब राय मुहुरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
इस संबंध में बोरो चेयरमैन मिल्ली शील सिन्हा ने कहा कि प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए विभिन्न इलाकों में जाकर आम लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसे लेकर आज सभी के साथ एक बैठक की गई।