शहरी विकास मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने एसजेडीए के अधिकारियों के साथ की बैठक

सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। नगरपालिका एवं शहरी विकास मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आज एसजेडीए अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिनमे लंबे समय से लंबित कामों का निपटारा शामिल है।


बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि एसजेडीए को नए कामों को न लेकर पुराने कामों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा कावाखाली जमीन अधिग्रहण मामले में भी उचित कदम उठाये जा रहे है। वर्ष 20 – 21 में कुल 18  ऑनगोइन प्रोजेक्ट के लिए प्रोजल भेजा गया था। जिसमें से 16 प्रोजेक्ट पर अनुमति दे दी गई है। इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 20-21 के वित्तीय वर्ष के लिए 129 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। जिसमें से 62 करोड़ रूपये अनुमोदन हो चुके है।

    वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विभाग पहले से ही काफी सतर्क है। लोगों में जागरूकता लाने के लिए मोबाइल वैन चालू किए जाएंगे। इसके अलावा वृद्ध लोगों को जल्द से जल्द वैक्सी लगे इसके लिए घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने की भी प्रक्रिया शुरू होगी।


वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वैक्सीन की समस्या इसलिए हो रही है की राज्य में 14 करोड़ टीका की जरूरत है। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से मात्र चार करोड़ वैक्सीन दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *