नक्सलबाड़ी,26 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद बोर्ड के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर नक्सलबाड़ी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज सबसे पहले नक्सलबाड़ी बस स्टैंड से नक्सलबाड़ी बीडीओ कार्यालय तक एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य कार्यक्रम नक्सलबाड़ी कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभाधिपति ने इलाके में पिछले एक साल के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सभाधिपति ने कहा कि इस अवसर पर पूरे महकमा में 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे। पिछले एक साल में पथश्री परियोजना के तहत पूरे महकमा में 47 सड़कों का निर्माण किया गया है। पीएचई परियोजना के तहत ग्रामीण इलाकों के हर घर में पीने का पानी पहुंच गया है। इसके अलावा महकमा के 11 ग्राम पंचायतों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम पहले से ही चल रहा है। बाकी 11 ग्राम पंचायतों में भी जल्द ही इस परियोजना को शुरू किया जाएगा।
इस दौरान उत्तरबंग विकास मंत्री उदयन गुहा, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती, सीएडीसी के चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती, सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी, दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम समेत महकमा के चार ब्लॉक पंचायत समिति, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।