सिलीगुड़ी,14 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 25 नंबर वार्ड में 15 दिसंबर से वार्ड उत्सव शुरू हो रहा है। आज एक पत्रकार सम्मेलन कर वार्ड पार्षद जयंत साहा ने इसकी जानकारी दी है। बताया गया है कि वार्ड उत्सव का शुभारंभ कल शाम पांच बजे बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं कैरम प्रतियोगिता से होगा। वार्ड उत्सव के उद्घाटन अवसर पर मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार व अन्य लोग मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जायेगा।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा़। पार्षद जयंत साहा ने प्रत्येक वार्डवासियों से इस उत्सव में शामिल होने की अपील की है।