सिलीगुड़ी,7 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास पर पर्याप्त ट्रैफिक लाइटें नहीं होने से अधिकांश सड़कों पर अंधेरा रहता है। जिससे लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है और राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सिलीगुड़ी इस्टर्न बाइर्पास संलग्न चेकपोस्ट तक रोड लाइट लगायी गयी है। लेकिन पर्याप्त स्ट्रीट लाइट न होने से अधिकांश स्थानों पर अंधेरा रहता है।
वहीं, जितनी भी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। स्ट्रीट लाइट रात के साथ-साथ दिन में भी जलती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईस्टर्न बाइर्पास पर लगातार हादसे होते रहते हैं। हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा लगातार चोरी और डकैती की घटनाएं भी हो रही हैं। महिलाएं रात में सड़कों पर निकलने से डरती हैं। जहां स्ट्रीट लाइटें लगनी चाहिए वहां स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं। उनका आरोप है कि स्ट्रीट लाइटें केवल व्यवसायिक क्षेत्रों में ही लगाई गई हैं। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि प्रशासन को इस मामले पर ध्यान देने की जरूरत है।