सिलीगुड़ी,14 जून (नि.सं.)। एक जुलाई को रथयात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले आज सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की स्नान यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दिन विशेष पूजा के माध्यम से जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा को घी,शहद, दही और दूध से स्नान कराया जाता है।
इस्कॉन मंदिर की ओर से नामकृष्ण दास ने कहा कि आज स्नान यात्रा का आयोजन किया गया है और 15 दिन बाद रथ यात्रा निकाली जाएगी। कोराना के प्रकोप कमने के बाद इस साल की रथ यात्रा धूमधाम से मनाई जाएगी।