सिलीगुड़ी, 03 मार्च (नि.सं.)। लम्बे समय से महिलाओं की हित में पब्लिक शौचालियों में सेनेटरी नैपकिन बॉक्स लगाने के बाद से सिलीगुड़ी का पैडमैन काफ़ी सुर्खियों में है। उनका नाम बिल्टू चौधरी है और वे रविन्द्रनगर के रहने वाले है।
पैडमैन ने पब्लिक शौचालियों के बाद अब गर्ल्स स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन बॉक्स लगाने की पहल की है। आज सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल में उन्होंने सेनेटरी नैपकिन बॉक्स लगाया है। स्वयंसेवी संगठन से जुड़े होने के बावजूद यह पहल उनकी खुद की है। कई सालों से वे महिलों के हित में इस कार्य को कर रहे है, जिसमें उनकी पत्नी तनुश्री चौधरी निरंतर उनका सहयोग करती है।
हालंकि इस कार्य में कुछ बाधाओं के चलते वे कुछ पुब्लिक शौचालियों में सेनेटरी नैपकिन बॉक्स नहीं लगा पा रहे है। लेकिन आने वाले समय में वे शहर के सभी पब्लिक शौचालियों और स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन बॉक्स लगा सके, ऐसी उनकी कोशिश रहेगी।
बिल्टू चौधरी ने बताया कि घर से बाहार निकलने के बाद महिलाओं को किसी तरह की समस्याएं न हो, इसलिए उन्होंने यह पहल की है। दूसरी तरफ शहरवासियों ने भी उनकी इस कार्य को काफी सरहाया है। लेकिन इस कार्यों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए लोगों की भी सहयोग की जरुरत है।