सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के जलपाइमोड़ में बुधवार देर रात को भीषण आग लगने से 5-6 दुकानें जलकर खाक हो गई। अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से पांच से छह दुकानों में आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने आग देखी और दमकल विभाग को सूचना दी।
बताया गया है कि दुकान में दुकान में सिलेंडर का भंडारण होने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया। जली दुकानों में फास्ट फूड, मिठाई, फोटो स्टूडियो की दुकानें शामिल हैं। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आज सुबह से ही व्यवसायियों ने जली हुई दुकानों से जला हुआ सामान साफ करना शुरू कर दिया है।