सिलीगुड़ी,9 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में 13 दिसंबर को नाट्योत्सव 2024 की शुरुआत होने वाली है। यह नाट्योत्सव 17 दिसंबर तक चलेगा। मेयर गौतम देव ने आज एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है। व्यापार के अलावा उत्तर बंगाल को संस्कृति के शहर के रूप में भी जाना जाता है। शहर के लोग आज भी नाटक देखने के लिए आते हैं। हर साल की तरह इस साल भी उत्तरबंग सांस्कृतिक परिषद की ओर से नाट्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
पत्रकार सम्मेलन में मेयर गौतम देव ने कहा कि नाट्योत्सव 13 दिसंबर से शुरू होगा जो 17 दिसंबर तक चलेगा। नैहाटी ब्रत्यजन प्रोडक्शंस, मालदा थिएटर प्लेटफॉर्म प्रोडक्शंस, रंगकर्मी कोलकाता और कई थिएटर ग्रुप इस बार मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि नाटक या थिएटर में लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए इस नाट्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है।