सिलीगुड़ी में चोरी की आठ साइकिलें बरामद, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी ,10 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर में पिछले कुछ समय से साइकिल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। इस मामले की जांच करते हुए प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की 8 साइकिलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शिबू पाल है। आरोपी को थाना अंतर्गत गेट बाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने शिबू पाल के निशानदेही पर बीआरआई कॉलोनी संलग्न इलाके के जंगल से चोरी की आठ साइकिलों को बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले लंबे समय से साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थी। शिकायतें के आधार पर प्रधान नगर थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने जांच शुरू की।
इस दौरान गुप्त सूत्रों की मदद से साइकिल चोर शिबू पाल को चिन्हित कर बीती रात गेट बजार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद चोरी की आठ साइकिल बरामद की गईं। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पुरे मामले की जांच रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasicasibom 726Onwincasibom girişholiganbetonwin girişJOJO BETgrandpashabetbahsegel girişcasino sitelericasibomcasibom