सिलीगुड़ी 24मार्च(नि.सं.)।रेलवे क्वार्टर में चोरी के मामले में सिलीगुड़ी थाने की सफेद पोशाक पुलिस और पानीटंकी आउटपोस्ट पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 20 तारीख को सिलीगुड़ी के हाशमी चौक के पास रेलवे क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस विषय में पानीटंकी आउटपोस्ट में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने सबसे पहले बागराकोट निवासी प्रीतम हेला को गिरफ्तार किया।
कोर्ट में पेशी के बाद उसे रिमांड पर लिया गया, जहां पूछताछ के दौरान चोरी में शामिल तीन अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। इसके बाद पुलिस ने माटीगाड़ा के तुलसीनगर निवासी मोहम्मद छोट्टू को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, चोरी का सामान मोहम्मद छोट्टू के पास ही रखा गया था।
पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने चोरी का सामान कोयला डिपो इलाके की निवासी अजीमिया बेगम और टिकिया पाड़ा के रहने वाला हबीबूर रहमान उर्फ हब्बर को बेच दिया था। जिसके बाद सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने अजीमिया बेगम और हब्बर को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही चोरी हुए समान को बरामद कर लिया। सभी आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।