सिलीगुड़ी, 1 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी राउंड टेबल 220 (एसआरटी 220) और सिलीगुड़ी लेडीज सर्कल 140 (एसएलसी 140) के संयुक्त तत्वावधान में सिलीगुड़ी के मित्तल गार्डन में एक शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया।
इस शतरंज टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों के 130 से अधिक छात्र सक्रिय रूप से प्रतिस्पर्धा किया। गौरतलब है कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के बीच रणनीतिक सोच सोच और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र सौंपे गए।
टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस संबंध में एसआरटी 220 के अध्यक्ष उत्सव मित्तल और एसएलसी 140 की अध्यक्ष चेरी अग्रवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।