सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की अनोखी पहल, जरूरतमंद बुजुर्गो के लिए बढ़ाया हाथ 

सिलीगुड़ी,11 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की सहयोगिता से “डू नेशन” संस्था की पहल पर सिलीगुड़ी में एक अनोखी मुहीम शुरू की गयी है। इस मुहीम के तहत आज से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने प्रधाननगर, भक्तिनगर, एनजेपी, माटीगाड़ा, बागडोगरा थाना समेत आमबाड़ी और मिलन पल्ली आउट पोस्ट को जरूरतमंद बुजुर्गों की जरूरत एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने का दायित्व दिया गया है। इसी क्रम में आज इन थानों के माध्यम से बुजुर्ग लोगों को प्लास्टिक बकेट, वाटर फिलटर मशीन के साथ मिठाई दिए गए। 



उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी शहर में बहुत से बुजुर्ग दंपत्ति और बुजुर्ग है जो अकेले रहते है। जिस वजह से उन्हें कई समस्याएं होती है। इन बुजुर्गों का देखभाल करने के लिए कोई भी आगे नहीं आते है। इसी कारन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ऐसे बुजुर्गों के पास खड़े होने का फैसला लिया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के सहयोगिता से सिलीगुड़ी की एक संस्था “डू नेशन” की तरफ से इस मुहीम की शुरुआत की गई है। संस्था ने बताया है कि पुलिस की मदद से उनका यह मुहीम लगातार चलता रहेगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *