सिलीगुड़ी ,19 अगस्त (नि.सं.)। बालासन ब्रिज आज से चार दिन के लिए बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि पीडब्लूडी ने आज से 22 अगस्त तक ब्रिज को बंद रखने काफैसला किया है। जानकारी मिली है कि बालासन ब्रिज का क्षतिग्रस्त तीन नंबर पिलर का मरम्मत कार्य पूरा हो गया है।
इसलिए अब पीडब्लूडी बालासन के ऊपर बने बैली ब्रिज को खोलेगा। बैली ब्रिज को खोलने के लिए ही चार दिनों के लिए ब्रिज को बंद रखने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को पीडब्लूडी ने चिट्ठी लिखा है। सूत्रों के अनुसार, 19 से 22 अगस्त तक बैली ब्रिज को खेलने का काम पीडब्लूडी करेगी।