सिलीगुड़ी, 7 अगस्त(नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम को एक बार फिर जलपाईमोड़ में अतिक्रमण अभियान चलाने के दौरान बाधाओं का सामना करना पड़ा है। दरअसल, बुधवार को नगर निगम जलपाईमोड़ में हाइड्रेन के ऊपर बनी दुकानों को तोड़ने गया था। इसके बाद जलपाईमोड़ व्यवसायी समिति की ओर से अतिक्रमण की कार्रवाई रोक दी गई। व्यवसायी समिति ने मांग कि पहले उसके साथ बात करने होगी। फिर पुनर्वास की व्यवस्था कर दुकानों को हटाया जाए।
इस दिन नगर निगम की जेसीबी के सामने स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यवसायियों ने हाथों में पोस्टर लेकर विरोध जताया। विरोध के कारण नगर निगम के कर्मचारियों को अतिक्रमण अभियान रोकना पड़ा।
उधर, विरोध प्रदर्शन के दौरान मेयर जलपाईमोड़ से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों ने सड़क व ड्रेन पर अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों को हटाने को कहा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
जलपाईमोड़ में अतिक्रमण अभियान को बाधाओं का करना पड़ा सामना
07
Aug
Aug