खोरीबाड़ी,15अगस्त (नि.सं.)। देश भर में बड़ी ही धूमधाम से आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। पानीटंकी एसएसबी की 41वीं बटालियन की ओर से आज राष्ट्रीय ध्वज फहराकर व विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस दौरान 41 वीं बटालियन के उप महानिरीक्षक डीबी सोनार ने झंडा फहराया। साथ ही पूरे पानीटंकी इलाके में पौधरोपण भी किया गया। एसएसबी के अधिकारियों ने कहा कि हम सीमावर्ती इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ाने के लिए हमेशा सतर्क रहते हैं। वहीं युवाओं को आगे आकर देश की रक्षा करने का संदेश दिया गया है।