सिलीगुड़ी,18 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी भी टैब भ्रष्टाचार में शामिल हो गया है। क्योंकि लालबाजार खुफिया विभाग ने टैब भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में सिलीगुड़ी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से दो सिलीगुड़ी के रहने वाले हैं। दिवाकर दास, विशाल ढाली और गोपाल राय नामक तीन लोगों को रविवार रात को सेवक रोड से गिरफ्तार किया गया। दिवाकर चोपड़ा निवासी है। वह पेशे से स्कूल शिक्षक है। टैब के रुपये गायब करने का मास्टरमाइंड दिवाकर ही था।
दिवाकर के भाई विशाल ढाली समरनगर में और दामाद गोपाल राय पवित्रनगर में रहते हैं। रविवार शाम को तीनों समरनगर में थे। वहां से ये सभी लोग सेवक रोड पर एक शॉपिंग मॉल में गए। पुलिस ने उन्हें वहां से पकड़ लिया। रात में तीनों को कोलकाता ले जाया गया। वहीं, घटना की जानकारी होने पर परिवार और पड़ोसी हैरान रह गए।