सिलीगुड़ी, 31 मार्च (नि.सं.)। तमिलनाडु के एक व्यक्ति के खाते से लाखों रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने बागडोगरा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम तपन दास उर्फ आशिष चौधरी (21) और जगदीश उर्फ पार्थ सरकार(36) है। आशिष चौधरी बागडोगरा और पार्थ सरकार चोपड़ा का निवासी है।
तमिलनाडु पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 5 महीने पहले टीआर विजय कुमार नामक एक व्यक्ति ने तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिला की साइबर क्राइम में ठगी का एक मामला दर्ज करवाया था। पीड़ित के अनुसार पहले उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। जिसके बाद उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। इसके बाद जैसे ही उन्होंने लिंक को क्लिक किया। उनके बैंक खाते से 11 लाख 50 हजार रुपये गायब हो गए।
इधर, इस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी चेंगलपट्टू जिला की साइबर क्राइम की टीम ने पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद सिलीगुड़ी संलग्न बागडोगरा से आशिष चौधरी और पार्थ सरकार को गिरफ्तार किया है। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर आगे की जांच के लिए तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर चेंगलपट्टू जिला की साइबर क्राइ टीम तमिलनाडु रवाना हो गयी है।