राजगंज,12 दिसंबर(नि.सं.)। थाने के अंदर एक युवक की रहस्यमय तरीके से मौत का मामला सामने आया है। मदारीहाट थाने के चाइल्ड केयर कॉर्नर के बाथरूम से उक्त युवक का फंदे से लटकता शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है।मृत युवक का नाम राहुल राय (20) है। वह जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक अंतर्गत चेवलीबाड़ी के छाट मयलानीगछ का निवासी था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिशुबाड़ी से एक युवक के लापता होने के मामले में पूछताछ के लिए चार युवकों को मंगलवार रात को मदारीहाट थाने ले जाया गया था। इनमें राहुल राय भी शामिल था। रात में पूछताछ के बाद चारों युवकों को पुलिस स्टेशन के अंदर चाइल्ड केयर कॉर्नर में रखा गया था। बुधवार सुबह उस कमरे के बाथरूम में वेंटिलेटर से फांसी का फंदा लगा राहुल का शव बरामद किया गया है।
घटना की सूचना पाकर मृत युवक के परिजन मदारीहाट थाने पहुंचे। मृतक के परिवार वालों ने कहा कि राहुल मेकअप आर्टिस्ट का काम करता था। उसे लड़कियों की तरह सजना-संवरना भी पसंद था। राहुल पिछले रविवार को कूचबिहार जाने के लिए घर से निकला था। उसने मंगलवार तक परिवार वालों से मोबाइल पर बातचीत की थी। लेकिन बुधवार को मदारीहाट थाने से राहुल का फंदे से लटकता शव बरामद होने की खबर परिजनों को मिली। पुलिस हिरासत में रहने के बावजूद उसकी मौत कैसे हुई, इस पर परिजनों ने सवाल उठाए है। परिजनों ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। बताया गया है कि आज कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।