सिलीगुड़ी, 24 जून (नि.सं.)। अप्रयुक्त टेबल टेनिस अकादमी को इस्तेमाल योग्य बनाने की मांग में आम आदमी पार्टी ने आवाज बुलंद की है। टेबल टेनिस के खेल को बढ़ावा देने के लिए 2020 में सिलीगुड़ी जंक्शन संग्लन बानी मंदिर स्कूल के पास करोड़ों रुपये की लागत से एक टेबल टेनिस अकादमी बनाया गया था। इस अकादमी के खुलने के बाद कई लोगों ने सोचा था कि सिलीगुड़ी शहर टेबल टेनिस को लेकर अपने गौरव की ओर लौटेगा।
मांतु घोष और गणेश कुंडू जैसे और भी खिलाड़ी अपना प्रतिभा दिखाएंगे। लेकिन वह आशा बन कर ही रह गया। दो साल बाद भी टेबल टेनिस अकादमी परित्याग की स्थिति में है। फिलहाल वह अकादमी नशे का अड्डा के रूप में तब्दील हो गया है। दार्जिलिंग जिले की आम आदमी पार्टी का ऐसा ही दावा है। टेबल टेनिस अकादमी की जल्द से इस्तेमाल योग्य बनाने की मांग की में आम आदमी पार्टी के सदस्य ने आवाज उठाई है।
आज इस संबंध में संगठन के सदस्य रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने गये है। लेकिन संगठन द्वारा सौंपे गये ज्ञापन को अधिकारियों ने नहीं लिया तो लिया तो संगठन के अधिकारियों में क्षोभ देखा गया। संगठन के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष दिव्येंदु मजूमदार ने आने वाले दिनों में एक बृहद आंदोलन की धमकी दी।