राजगंज,20 अगस्त (नि.सं.)। अफवाह था कि दो युवक 7 करोड़ रुपये लेकर भाग रहे हैं। आखिरकार स्थानीय लोगों की मदद से राजगंज पुलिस ने बिहार के नंबर वाली एक वाहन को जब्त कर रुपये बरामद किया।
स्थानीय व पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे बिहार के नंबर वाला एक छोटा चौपहिया वाहन राजगंज सीमा के सड़क से तेज गति से जाते वक्त महानपाड़ा गांव में घुस गया। लेकिन भागने का रास्ता न मिलने के बाद वाहन फिर से सीमा की पक्की सड़क पर तेज गति से भाग रहा था। उक्त वाहन में चालक समेत दो लोग सवार थे। कुछ देर बाद उस सड़क पर बिहार नंबर वाली एक और वाहन आ गई। उस वाहन में पांच लोग सवार थे। उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया कि पहला वाला वाहन 7 करोड़ रुपये लेकर भाग रहा है।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने चाउलहाटी इलाके में दोनों वाहनों रोका। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों में सवार 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सात लोगों के नाम राहुल कुमार, शुभेश्वर प्रताप शाही, चमन राज, संजीव कुमार, विशाल कुमार, गौतम कुमार और साइल सुमन है। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं। आरोपियों में से दूसरी वाहन में सवार संजीव कुमार ने कहा कि पहले वाहन में सवार लोगों में से एक का नाम राहुल और सुभेश्वर है। राहुल सेना में काम करता था। उक्त दोनों एक टूर और ट्रैवल एजेंसी चलाते है। वे लोग दूसरे के नाम पर किश्ती में वाहन खरीदकर वाहन का किश्ती भरने के साथ मालिक को प्रति माह किराया देगे बोल कर वाहन लिया था। लेकिन बाद में उन्होंने कोई किश्त या किराया नहीं दिया। दोनों आरोपियों ने ऐसा करके सैकड़ों लोगों से लगभग 7 करोड़ रुपये की ठगी की है।
राजगंज थाने के आईसी पंकज सरकार ने कहा कि सात करोड़ रुपये लेकर फरार होने की सूचना मिलने पर बिहार नंबर के दो वाहनों को जब्त किया गया है। लेकिन वाहन से एक लाख 22 हजार रुपये बरामद किये गये। दोनों वाहनों में सवार 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।