अलीपुरद्वार, 25 फरवरी (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के कमाख्यागुड़ी के निवासी श्यामाप्रसाद दास पेशे से वैन चालक है। उनका लक्ष्य थैलेसीमिया मुक्त समाज बनाने का है। इसी के मद्देनजर श्यामाप्रसाद दास लंबे समय से विभिन्न जहगों पर थैलेसिमीया के बारे प्रचार कर रहे है।
अपने उसी लक्ष्य को पूरा करने के लिये श्यामाप्रसाद ने थैलेसीमिया के लिये एक चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की पहल की है। मंगलवार को अपने जन्मदिन पर उन्होंने उक्त चिकित्सा केंद्र बनाने के लिये अपनी छोटी सी जमीन से 2 डेसिमिल जमीन देकर चिकित्सा केंद्र निर्माण की शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हमारे इलाके के लोगों को थैलेसीमिया के परीक्षण और इलाज के लिये एक भवन की आवश्यकता है। इस लिये मैं अपनी पहल से इलाके में एक थैलेसीमिया चिकित्सा केंद्र का निर्माण करना चाहता हूं। उस चिकित्सा केंद्र में एक चिकित्सक को रख कर आने वालों दिनों मेें इलाके के थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को निःशुल्क जांच किया जायेगा।