नक्सलबाड़ी,29 नवंबर (नि.सं.)। पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना नक्सलबाड़ी के किलाराम जोत इलाके की है।बताया गया है कि आज युवक पुलिया के पास खड़ा था। तभी नक्सलबाड़ी की ओर से आ रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी और युवक को टक्कर मार दी।
इसके बाद पिकअप वैन खेत में पलट गई। घटना में अनिल मल्लिक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले गए, जहां से युवक को बागडोगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर पाकर नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वैन चालक को हिरासत में लिया। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी।